GST Bill in Hindi PDF - Goods & Service Tax in Hindi PDF
GST Bill in Hindi PDF - ये GST बिल क्या है?
Dear Aspirants,
Everyone knows that in a nowadays in a market a new term has been introduced which is GST bill. GST is a goods and service tax for lots of items. Let's discuss the GST Bill in Hindi language guys.
आज मैं आपसे ये discuss करूंगा की जी एस टी बिल क्या होता है और इससे कुछ महत्वपूरण question and answers निचे दिए गये हैं. आप हमारी GST PDF फाइल भी निचे के लिंक से download कर सकते हैं.
what वे will discuss in GST Bill in Hindi PDF
- GST क्या है?
- GST के कितने प्रकार हैं?
- GST क्यूं आवश्यक है?
- GST किस तरह कम करेगा?
- GST की दरें.
GST Bill क्या है Hindi में?
GST की नीवं आज से 16 वर्ष पहले रखी गयी थी, इसके बाद वर्ष 2007 में तत्कालीन भारत सरकार ने 2010 से GST लागु करने का प्रस्ताव रखा था तथा मार्च 2011 में लोकसभा में इसे पेश किया गया|
दिसंबर 2014 में एक बार फिर से GST विधयेक संसद में पेश किया गया तथा मई 2015 में इसे लोकसभा में पारित किया गया. राज्यसभा में मंजूरी मिलने के बाद यह संविधान का 122वां संशोधन कहलाया. पुरे देश में इसको 1 जुलाई 2017 से लागू किया जा रहा है|
25 साल पहले अर्थवयवस्था के उदारीकरण के बाद GST के रूप में अप्रत्यक्ष करों में क्रन्तिकारी सुधार होने जा रहा है| भारतीय अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाने में GST मील का पथर साबित होगा.
GST Hindi में PDF: GST अर्थात वस्तु एवं सेवाकर (Goods & Service Tax) एक अप्रत्यक्ष कर (tax)है. यह एक एकीकृत कर (integrated Tax) है जो वस्तुओं एवं सेवायौं दोनों पर लगेगा.
GST Bill in Hindi PDF 2017
You can download the Goods & Service Tax Bill in Hindi PDF from the below given links:
So if you have any question related to the GST bill then ask below in the comment box.
Comments
Post a Comment