HP KCC Bank Clerk IV Question Paper | Answer Key 2017

Himachal Pradesh Kangra Central Co-operative Bank Clerk Grade 4 Recruitment 2017, HP KCC Bank Clerk IV Questions papers, HP KCC Bank Clerk IV Answer Key 2017. HP KCC Bank is recently announced various notifications against post filling.

KCC बैंक ने हाल हि मैं विभिन्न पदों पर भर्तियाँ करने की notifications जारी कर di हैं. 

hp kcc bank clerk grade 4 question paper and answer key
KCC Bank recruitments are one of the most populated and good jobs for graduate and intermediate candidates. So, guy's be ready to crack the HP KCC Bank Clerk exam 2017. Below I have listed the Mode question paper of the clerk exam of 2017. Take a look on HP KCC Bank Questions Paper Guy's.

Most Important Kangra Central Co-operative revised and upcoming expected questions and answers for the post of clerk.

HP KCC Bank Clerk IV Questions Papers 2017

Below is the detail of questions for the KCC  Clerk  2017::

  1. General Awareness:     Current Affairs           - 05 Marks
                                         General Knowledge    - 05 Marks
                                          HP GK Latest            - 05  Marks
                                          Basic Computer GK  - 10 Marks
  2. Quantitative Aptitude:

    Numerical ability of Matriculation level  - 20 Marks
  3. Reasoning:

    Verbal and non-verbal  -  20

Below is the Model questions paper for HP  KCC Bank Clerk IV 2017

Current Affairs - 05 Marks

 1. हाल हि मैं ICC द्वारा जारी की गयी खिलाड़िओं की रैंकिंग में किस भारतीय खिलाडी को टॉप 10 में जगह मिली है?

a)  विराट कोहली 👈
b)  महेंद्र सिंह धोनी 
c)  शिखर धवन 
d)  रोहित शर्मा 

2. विश्व की सबसे बड़ी दूरबीन का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?

a)  भारत 
b)  चिली 👈
c)  चीन 
d)  ब्राज़ील 

3. अभी अभी कौन से शहर में under वाटर मेट्रो ट्रेन परियोजना शुरू किया गयी?

a)  Delhi 
b)  जयपुर 
c)  कोलकाता 👈
d)  मुंबई 

4. कौन सी अभिनेत्री को दादा साहेब फाल्के एकेडमी अवार्ड द्वारा चयनित किया गया?

a)  आलिया भट्ट 
b)  प्रियंका चोपड़ा 👈
c)  करीना कपूर 
d)  दीपिका पादुकोण 

5. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कौन से राज्य में भारत के सबसे लंम्बे पुल ढोला सोदिया का उद्घाटन किया?

a) असम 👈
b) मणिपुर 
c) कोलकाता 
d) उत्तर प्रदेश

General knowledge

1. नीली क्रांति किससे सम्बंधित है?

a) मत्स्य पालन से 👈
b) तिलहन से
c) फलों से
d) सब्जी से

2. भारत का सबसे बड़ा मैदानी राज्य कौन सा है?

a) राजस्थान
b) हरयाणा
c)  उत्तर प्रदेश 👈
d) मध्य प्रदेश

3. केंद्र सरकार का सवेंधानिक प्रधान कौन होता है?

a) राष्ट्रपति 👈
b) प्रधान मंत्री
c) संसद
d) राज्यसभा

4. क्या राष्ट्रपति किसी भी सदन का सदस्य होता है?

a) हाँ
b) नही 👈
c) राज्यसभा
d) लोकसभा

5. राज्यसभा के सदस्य कितने वर्ष के लिए निर्वाचित होते हैं?

a) 4
b) 6👈
c) 5
d) 2

HPGK Questions

1. Himachal Pradesh का सबसे आर्द्र स्थान कौन सा है?

a) लाहौल स्पिति
b) धर्मशाला👈
c) मनाली
d) ऊना


2. पराशर झील कहाँ स्थित है?

a) मंडी 👈
b) हमीरपुर
c) बिलासपुर
d) कुल्लू

3. कुलूत देश की कहानी नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

a) शांता राम
b) लाल चाँद प्रार्थी 👈
c) एम्. आर. ठाकुर
d) रंजौर सिंह

4. हिमाचल प्रदेश को तिब्बत से कौन सी पर्वत श्रृखला अलग करती है?

a) धोलाधर पर्वत
b) मैनक पर्वत
c) जास्कर श्रृंखला 👈
d) पीर पंजाल श्रृंखला

5. हिमाचल प्रदेश का राज्य पक्षी क्या है ?

a) कोयल
b) मोर
c) जुजुराना👈
d) बाज़

6. फाग मेला कब लगता है?

a) जनवरी में
b) फरवरी में 👈
c) अप्रैल में
d) मार्च में

7. रोरिक आर्ट गैलरी कहाँ स्थित है?

a) मनाली
b) काँगड़ा
c) बिलासपुर
d) कुल्लू 👈

8. साच दर्रा कहाँ स्थित है?

a) कुल्लू तथा मंडी के बीच
b) काँगड़ा तथा चंबा के बीच
c) लाहौल तथा चंबा के बीच 👈
d) काँगड़ा तथा कुल्लू के बीच

9. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क किस जिले में है ?

a) कुल्लू 👈
b) चंबा
c) पालमपुर
d) बिलासपुर

10. बसपा किसकी सहायक नदी है?

a) व्यास
b) सतलुज 👈
c) रावी
d) यमुना

11. मोतीलाल नेहरु पुस्तकालय अवस्थित कहाँ हैं?

a) सोलन 👈
b) ऊना
c) नाहन
d) सिरमौर

12. भीमकाली मंदिर कहाँ स्थित है?

a) सराहन👈
b) मंडी
c) नगरोटा
d) देहरा

13. शिपकी दर्रा विभाजित करता है तिब्बत को __?

a) सिरमौर से
b) किन्नौर से👈
c) ऊना
d) शिमला

14. सेब अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है?

a) कुफरी
b)किन्नौर
c) मनाली
d) मशोबरा 👈

15. धमेरी किसका प्राचीन नाम है?

a) सुन्दर नगर
b) काँगड़ा
c) नूरपुर 👈
d) जोगिन्दर नगर

16. हिमाचल प्रदेश का प्रथम मुख्या आयुक्त कौन था?

a)  Y.S. परमार
b)  S. चकार्ब्र्ती
c) जयवंत राम
d) एन. सी. मेहता 👈

17. किरग्राम किसका पुराना नाम था?

a) बैजनाथ 👈
b) चंबा
c) कुल्लू
d) नूरपुर

18. भूरी सिंह संग्रहालय कहाँ स्थित है?

a) चंबा 👈
b) पालमपुर
c) सिरमौर
d) कुल्लू

19. हिमाचल प्रदेश में अदरक का महतम उत्पादक ज़िला है?

a) किन्नौर
b) सिरमौर 👈
c) ऊना
d) बिलासपुर

20. कुल्लू राज्य का संस्थापक कौन था?

a) जगत पल
b) भीम चाँद
c) मेरु चाँद
d) बिहंगमणि पाल 👈

HP KCC Bank Answer Key Clerk IV 2017

Himachal Pradesh KCC bank Answer key 2017 clerk grade 4 will be announced soon on the official site of the HPBOSE. Himachal Pradesh Kangra Central Co-operative Bank Answer key 2017 and result of Clerk 2017 will be available whenever the official site updated.

Comments

Popular posts from this blog

HPSSSB Junior Office Assistant Typing Test Result - 556 2017 held on Sep-Oct

HPSSSB JOA ( Junior Office Assistant ) GK and Previous Papers [ Post Code 447, 556 ]

HPSSSB Clerk Answer Key Post Code - 484