Himachal Pradesh History GK 2017 | General Knowledge

HP History GK 2017, Himachal Pradesh History General Knowledge 2017. Current Affairs Himachal Pradesh History 2017. General Understanding of Himachal Pradesh History. Himachal History information in Hindi.

Welcome to the HP GK online web portal. Today we are going to cover a Himachal Pradesh History General Knowledge of 2017. Himachal has a great history to learn. There are so many wars and deals happened in past of Himachal Pradesh. Today, We will discuss all these information.

History Himachal Pradesh


हिमाचल प्रदेश के इतिहास के बारे में जनरल नॉलेज निचे दिया गया है अगर आपको हिमाचल के इतिहास के बारे में को भी प्रश्न पूछना है तो निचे पूछें.


  1. 550 ई. में सूर्यवंशी राजपूत मारू वर्मन द्वारा चंबा रियासत की स्थापना की गयी.
  2. 630 ई. मे बिलासपुर व हाणडूर का युद्ध हुआ था.
  3. 765 ई. में बंगाल के सेन वंश के वंशज वीर सेन द्वारा सुकेत रियासत की स्थापना.
  4. 900 ई. बीर चंद द्वारा बिलासपुर राज्य की स्थापना. उसने नैना देवी में अपनी राजधानी बनाई जिसे 1654 ई. में राजा दीप चंद ने व्यास पुर स्थान्तिरित किया.
  5. 920 ई. में साहिल वर्मन ने चंबा शहर की स्थापना की. इस शहर का नाम उसने अपनी पुत्री चंपावती के नाम पर रखा. साहिल वर्मन ने चंबा रियासत की राजधानी ब्रह्रापुर से चंबा शहर में स्थान्तरित की.
  6. 1000 ई. में तोमर राजपूत जेतपाल द्वारा नूरपुर रियासत की स्थापना.
  7. 1009 ई. में महमूद गजनबी ने अपने चोथे भारत आकर्मण के दोरान काँगड़ा किले पर कब्ज़ा करके लूटपाट की.
  8. 1100 ई. में अजय चंद द्वारा हंदुर (नालागढ़) रियासत की स्थापना.
  9. 1139 ई. में राजा रसालू द्वारा सिरमौर राज्य की स्थापना. सिरमौर का पुराना नाम सुलोकिना था.
  10. 1154 ई. मे अभोज देव द्वारा कुनिहार रियासत की स्थापना.
  11. 1170 ई. मे पूर्ब चंद द्वारा जसवां राज्य की स्थापना.
  12. 1200 ई. में बाहू सेन द्वारा मंडी रियासत की स्थापना.
  13. 1200 ई. में ब्राहमण जसपाल द्वारा कूटलेहड़ रियासत की स्थापना.
  14. 1337 ई. में मुहम्मद बिन तुगलक द्वारा काँगड़ा किले पर कब्ज़ा.
  15. 1365 ई. में फिरोजशाह तुगलक ने कागर किले पर आकर्मण किया. वह ज्वालामुखी मंदिर से 300 संस्कृत पुस्तकों को फारसी में अनुवाद करवाने के लिए ले गया.
  16. 1398 ई. में तैमूर लंग द्वारा पहाड़ी रियासतों को लूटना.
  17. 1405 ई. हरिचंद द्वारा गुलेर राज्य की स्थापना.
  18. 1450 ई. शिवराम चंद द्वारा सिब्बा राज्य की स्थापना.
  19. 1514 ई. में गुरु नानक देव जी हिमाचल प्रदेश aye थे?
  20. 1527 ई. में अजबर सेन द्वारा व्यास नदी के दायें तट पर मंडी शहर की स्थापना तथा शिवरात्रि मेले का शुभारम्भ.
  21. 1550 ई. में दतार चंद द्वारा द्तारपुर राज्य की स्थापना.
  22. 1620 ई. में 16 नवम्बर को अकबर के पुत्र जहांगीर की सेना द्वारा काँगड़ा किले पर कब्ज़ा.
  23. 1621 ई. में जहांगीर द्वारा काँगड़ा किले के भीतर मस्जिद का निर्माण.
  24. 1621 ई. में ही कर्म प्रकाश द्वारा नाहन शहर की स्थापना.
  25. 1654 में दीप चंद द्वारा बिलासपुर शहर की स्थापना.


The above given History of Himachal Pradesh will be shortly update by us. So, stay connected and bookmark our page by pressing ctrl + D.

Update Soon...............

Comments

Popular posts from this blog

HPSSSB Junior Office Assistant Typing Test Result - 556 2017 held on Sep-Oct

HPSSSB JOA ( Junior Office Assistant ) GK and Previous Papers [ Post Code 447, 556 ]

HPSSSB Clerk Answer Key Post Code - 484