Current Affairs March 2017 in Hindi PDF

Welcome to the latest current affairs and General knowledge portal of India. Current GK and current affairs are listed below in the Hindi language of March 2017. I doing my best research on newspapers and television news for providing you the best and latest Current Affairs on a monthly basis.


Current Affairs of March 2017 in Hindi, Take an online quiz on the latest General Knowledge and current affairs for competitive exams like SSC, IBPS and defense jobs. Save this Current Affair file of March 2017 in PDF format by clicking on the gear icon at the top of the screen.


current affairs march 2017 in hindi



Current Affairs of March 2017 in Hindi & Online Quiz

(Current Affairs March 10-14 Hindi)

➤ अभी अभी अरुण जेटली ने रक्षा मंत्री का कार्यभार संभाला. इससे  पहले मनोहर परिकर रक्षा मंत्री थे. गोवा के नये मुख्यमंत्री के रूप में नामांकित होने पर उनोने ये कार्यभार छोड़ दिया. अरुण जेटली हमारे सरकार के वित् मंत्री हैं.

➤ भारत ने Brahmos Supersonic Cruise मिसाइल का सफल परिक्षण चांदीपुर में किया . इस मिसाइल की मारक क्षमता 450 किलोमीटर है.

➤ प्रदीप नायर को भारत, नेपाल और श्री लंका में फोर्ड फाउंडेशन के क्षेत्रीय निदेशक के लिए नामांकित किया गया.

➤  कांग्रेस ने मणिपुर विधानसभा चुनाव जीता, 

➤ कांग्रेस ने पंजाब में भी विधानसभा 2017 चुनाव जीत लिया.

भारतीय जानता पार्टी ने उतर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीता. 


(Current Affairs March 5-10 Hindi)

मातृत्व लाभ संशोधन विधेयक 2016 संसद में पारित हो गया है यानि की पास हो गया है.  उसके कुछ महत्वपूरण तथ्य निचे दिए हैं.
  • यह मातृत्व लाभ संशोधन विधेयक 09 मार्च 2017 को पारित किया गया.
  • यह लाभ 2 बचों तक हि मिल पायेगा.

➤ केंद्र सरकार ने फसल बिमा पालिसी हेतु आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया. .

➤  भारत सरकार ने तेल उत्पादन को बढावा देने हेतु नई लाइसेंस पालिसी की घोषणा की. 

➤  अंतरराष्ट्रीय संस्था एअरपोर्ट काउन्सिल इंटरनेशनल ने 2016 में किये सर्वे के अनुसार भारत को सुरक्षा के मामले में सर्वोच्च स्थान दिया है. 

➤  Viola Davis को हार्वर्ड के Artist of the year पुरस्कार से समानित किया गया. 


➤  भारत में किये गये सर्वे के अनुसार 58% बचे अनीमिया के शिकार हैं.

➤  राजस्थान सरकार ने 2017-2018 के बजट में कोई नया टैक्स लागु नही किया. बजट में केवल सिगरेट महंगी की गयी.


➤  हबीबगंज देश का पहला Private रेलवे स्टेशन बना.


➤ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रवि राय का 90 साल की उमर में बीमारी के कारण निधन हो गया.


हरयाणा ने वर्ष 2017 का बजट पेश किया.


➤ अटारी सीमा पर भारत का सबसे ऊँचा तिरंगा फहराया गया. 



(March 2-5, 2017)


➤ दिल्ली सरकार के PWD और Transport Minister सत्येन्द्र जैन ने अभी अभी दिली के वरिष्ठ लोगों और छात्रों के लिए कुछ विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाने की घोषणा की| इनमे से कुछ विशेष जानकारी निचे दी है:

  • दिली परिवहन निगम ने सभी महिलायौं के लिए 250 रूपये में महीने के लिए पास बनाने की घोषणा की|
  • जिन्ह पुरषों की महीने की तनख्वाह बीस हज़ार से कम हैं उनके लिए भी पास की सेवा घोषणा की गयी|
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए दिल्ली परिवहन निगम ने यात्रा बिलकुल free कर दी|

➤ केंद्र सरकार ने स्कूली बच्चों को मिलने वाले मिड डे मिल भोजन के लिए और सुविधायौं के लिए आधार कार्ड | को आवश्यक कर दिया है| हमारे देश में लगभग 25 लाख रसोयिए स्कूलों में खाना बनाते हैं |


➤  JNU (जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी) को साल 2017 के लिए सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के लिए visitors अवार्ड्स के लिए चयनित किया गया. इस पुरस्कार को मार्च 6, 2017 को राष्ट्रपति भवन में दिया जायेगा.


➤  अब हमारे देश में जानवरों को भी ऑनलाइन uniq नंबर दिया जायेगा. यह नंबर specially चिड़ियाघरों में मोजूद जानवरों के लिए प्रदान होगा. खबर आ रही है की उनकी बॉडी में किसी तरह की चिप लगायी जाएगी.


➤  विश्व वन्यजीव दिवस 3 मार्च को मनाया जाता है|


➤  लुइस नॉर्टन डी मोटोस को भारत की अंडर - 17 फुटबॉल टीम का कोच बनाया गया.


➤  सजोएर्ड मारिने भारत की महिला हॉकी टीम की कोच नियुक्त की गयी. ये पेहले भी नीदरलैंड के लिए खेल चुकी हैं.


➤   जीतू राय ने 1 मार्च 2017 को ISSF निशानेबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता.  Basically ये नेपाल के रहने वाले हैं जो इंडिया के लिए खेलते हैं .

(March 1, 2017)


➤ मशहूर comedy serial लेखक तारक मेहता का निधन हो गया है| तारक मेहता बहुत हि प्रसिद्ध टीवी शो " तारक मेहता का उल्टा चश्मा" के लेखक थे| उनका निधन 87 वर्ष की उम्र में बीमारी की वजह से हुआ|


➤राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के नये अध्यक्ष नन्द कुमार साय बने.


➤ राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA)  ने फरवरी के अंतिम सप्ताह में  BBC(ब्रिटिश ब्रोडकास्टिंग कारपोरेशन) पर फिल्म बनाने पर 5 साल की रोक लगा दी.


State of Global Air Report के अनुसार हर साल 10 लाख भारतीयों की मौत वायु प्रदुषण से होती है.


➤ हाल ही में ओडिशा सरकार ने 2017-2018 का बजट पेश किया.


➤ सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के नए निदेशक D.R. Doley Barman होंगे. यह अकादमी तेलंगाना स्थित हैदराबाद में है. इस अकादमी को 15 सितम्बर 1948 में प्रारंभ किया गया था.


➤ राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस को 28 फरवरी को मनाया जाता है.


New World Wealth Report के मुताबिक मुंबई भारत का सबसे आमिर शहर है.


➤ FHI Hockey Star Awards 2017:  जॉन - जॉन डोमेन (बेल्जियम)और नाओमी वान (नीदरलैंड) को साल 2016 का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी चुना गया. यह award show चंडीगढ़ में आयोजित हुआ था.


Download these Current Affairs March in Hindi 2017, you can download this current GK in PDF format by clicking on the gear menu on the top of the article. If it's not working then press Ctrl + D to save this page.

Comments

Popular posts from this blog

HPSSSB Junior Office Assistant Typing Test Result - 556 2017 held on Sep-Oct

HPSSSB JOA ( Junior Office Assistant ) GK and Previous Papers [ Post Code 447, 556 ]

Himachal Pradesh GK Online Test 2017 in Hindi, HP Current Affairs